बदनावर की बलवंती नदी शुद्धिकरण को लेकर इंदौर में हुई अहम बैठक जल्द होगा भूमिपूजन।बुधवार शाम 6:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव और सीएमओ लालसिंह राठौर ने इंदौर जाकर संभागीय अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम से मुलाकात की।इस दौरान ठेकेदार, निकाय दल और PDMC टीम के साथ बलवंती नदी शुद्धिकरण कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।