जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में डॉग लवर्स का पूरा एक गुट शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक दत्त टाउनशिप पहुंच गया, जहां कई घंटों हाई बोल्टेज ड्रामा चला,पूरा मामला दत्त टाउनशिप में आस पास घूमने वाले बेजुबान डॉग्स से जुड़ा हुआ हैं जहां बताया गया कि इसी टाउनशिप की निवासी पूजा किरार द्वारा यहां आस पास घूमने वाले बेजुबान डॉग्स की देख रेख की जाती हैं वो बेसहारा