चिड़ियावासा ग्राम पंचायत के अंतर्गत नयापाडा में लंबे समय से नहर पुलिए कि सुरक्षा दीवारे नहीं होने,नहर पुलिए चौड़ाईकरण युक्त नहीं होने से वाहनधारीयो गिरने और हादसों के साथ ही इन दिनों बरसात के कारण नहर ओवर फ्लो होकर से बरसाती पानी रुक जाने से नहर का पानी ऑवरफ्लो हो जाने से पानी बस्तीयो के घरो मे घुस रहा हे।शनिवार दोपहर 12 बजे पब्लिक एप कि पड़ताल पर पता चला।