गोला के रानीपुर नहर पुलिया के पास शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची कपड़े में लिपटी हुई थी और झाड़ियों में रखी गई थी। सुबह कुछ लोग जब नहर की उत्तरी पटरी से गुजर रहे थे, तब उन्होंने बिजली के डबल पोल के पास झाड़ी से बच्चे के रोने की आवाज सुनी।राहगीरों ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। गोला कोतवाल राहुल शुक्ला और कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंचे।