नगर पालिका की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ने के बाद और बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी पर शहर में बड़ी संख्या में जुलूस निकाली। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया, लेकिन नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने जुलूस के पीछे लगातार 6 घंटे मार्ग की सफाई कर स्वच्छता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया।