कोढ़ा के दिघरी के वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों में सड़क ऊंचीकरण नहीं होने के कारण देखा जा रहा है आक्रोश, ग्रामीणों ने सड़क ऊँचीकरण की मांग को लेकर "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा बुलंद किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह वार्ड महादलित समुदाय की बस्ती है और उनकी सबसे बड़ी समस्या खराब सड़क है। इस सड़क में सालों भर पानी जमा रहता है