विकासखंड नवागढ अंतर्गत ग्राम भदौरा में 108 एंबुलेंस टीम की तत्परता और सूझबूझ से एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही स्वस्थ बेटा को जन्म दिया। मां और बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं ।जानकारी के अनुसार ग्राम भदौरा निवासी हेमलता कुर्रे 26 वर्षों को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने सुबह 4:35 में डायल 108 पर संपर्क किया। सूचना पाकर पहुंची 108 की टीम ने।