पूर्णिया-श्रीनगर मुख्य मार्ग के खतेश्वरनाथ शिव मंदिर के समीप गुरुवार को 11 बजे दिन में तेज रफ्तार ऑटो के ठोकर से बाईक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोंनो घायलों का ईलाज स्थानीय स्तर पर कर बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच भेज दिया। स्थानीय लोंगो ने बताया कि अररिया जिले के रानीगंज करंकिया निवासी अकमल हुसैन व मो. मतीउर्रहमान बाईक से पूर्णिया जा रहा था।