मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही बार-बार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दे रहे हों, लेकिन हकीकत सड़कों पर पड़े गड्ढे ही बयान कर रहे हैं। इससे साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री के आदेशों का कितना पालन हो रहा है। मुख्यमंत्री पहले भी दो बार स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढामुक्त होनी चाहिए बावजूद इसके हालात जस के तस हैं।