संगठन सृजन अभियान के तहत पाटोदिया धर्मशाला में बैठक काआयोजन किया गया। सोमवार दोपहर 2:00 बजे आयत बैठक में जिला अध्यक्ष चयन को लेकर रायसुमारी की गई और मतदान कराया गया। इस दौरान जरमुंडी के पूर्व विधायक बदल पत्र लेख मौजूद थे। जानकारी के अनुसार जामताड़ा नगर सहित जिले कमेटी के लोग मौजूद थे मौके पर कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।