नगर परिषद बरगवां-अमलाई के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 और 4 में लंबे समय से बिजली सुविधा से वंचित घरों को रोशनी देने के लिए बिजली लाइन विस्तार और नए खंभे लगाने का कार्य तेजी से जारी है। इस पहल से विशेष रूप से जनजाति समाज (बैगा और महरा समुदाय) के परिवारों को राहत मिलेगी। लाइन विस्तार हो जाने से लोगों को लाभ मिलेगा और स्थानीय लोगों ने परिषद का धन्यवाद कहा है ।