शहडोल जिले के ब्यौहारी टोल प्लाजा पर रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। नगर परिषद ब्यौहारी के अध्यक्ष और भाजपा नेता राजन गुप्ता ने टोल टैक्स को लेकर जमकर हंगामा किया। टोल टैक्स देने से साफ इनकार करते हुए उन्होंने न केवल कर्मचारियों पर गालियों की बौछार की, बल्कि खुलेआम धमकी भी दी कि देख लेंगे तुम लोगों को।