उद्यानिकी विभाग के शासकीय उद्यान रोपणी कोपाबेड़ा कोण्डागांव में गुरुवार को समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण का आयोजन किया गया।इस आयोजन में कोण्डागांव के दूरस्थ ग्राम धनसुली,बम्हनी,ईसलनार,सोनाबाल,पल्ली,बनियागांव से 30 आदिवासी कृषकों ने भाग लिया।प्रशिक्षण में किसानों को कृषि वानिकी,आधुनिक खेती की विधियों को बताया गया।