हरदी थाना क्षेत्र के पचदेवरी ग्राम पंचायत में फांसी की सूचना पर साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम गई थी। लौटते समय राजी चौराहा के पास ऑल्टो कार और फॉरेंसिक वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई। ऑल्टो कार में सवार शिवपुर निवासी अभय गुप्ता, सूरज गुप्ता को गंभीर शेष अन्य लोगों को गंभीर चोटे आई। फॉरेंसिक वैन में सवार कांस्टेबल सोमनाथ, सौरभ, विवेक को हल्की चोटें आईं हैं।।