शहर के न्यू डीलिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम क़रीब 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ में आग लग गई, और पल भर में अपरा - तफरी का माहौल कायम हो गया। पेट्रोल पंप के संचालक ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना के बाद बारिश के बीच मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा - तफरी का माहौल रहा, और लोगों की भारी भीड़ देखी गई।