लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के कसपुर गांव में गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इसकी चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। कसपुर गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की गाय थी, जो पेशे से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। गाय की मौत से कमरुद्दीन को लगभग 30 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।