रसड़ा नगर का एक युवक इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान समर्थक रील डालकर विवादों में फंस गया है। युवक राजा अंसारी पर आरोप है कि उसने देश की अखंडता को ठेस पहुंचाने वाली रील पोस्ट की, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क उठा और तनाव व्याप्त हो गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष रवि कुमार ने बुधवार की शाम रसड़ा थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।