जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण एवं अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति, संचालन की गुणवत्ता, पोषण वितरण और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पंचायत भवनों एवं निजी भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र ना संचालित हो।