शनिवार को 4 बजे नेपाल के पहाड़ों पर हुई भारी बरसात होने से महाव नाला उफान में आकर नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवघट्टी टोला हरखपुरा गांव के सामने शुक्रवार की दोपहर में तटबंध लगभग दस मीटर टूटने से बाढ़ का पानी खेत में फैल गया था जिससे धान की फसल जलमग्न हो गयी थी।जिसको लेकर जेसीबी से कटान का मरम्मत कराया जा रहा है।