लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनो रात के अंधेरे संदिग्ध ड्रोन उड़ने की खबर और वीडियो और दिन वायरल हो रहे है।बनवारीपुर गांव में संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचना में महेवागंज पुलिस चौकी में तैनात दीवान अनिल को दी गई थी। जहां दीवान के द्वारा ग्रामीणों से यह कह दिया गया था कि सभी लोग एकत्रित रहे और पुलिस उसमें क्या करें जिसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।