सुलतानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र के बेलसौना बाबूगंज में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गंजे-बाजे और जयकारों के साथ गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया गया। गणेश भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और उत्साहपूर्ण नारों के बीच गणपति की प्रतिमा को पंडाल तक पहुंचाया। माहौल भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष में सराबोर नजर आए।