भडेसर गाँव के रहने वाले जय सिंह मौर्या ने रविवार दूसरी पहर मंझनपुर में पत्रकारों से बताया कि 5 सितंबर को उनके भडेसर स्थित ट्यूबवेल से उनकी तीन भैंस चोरी हुई हैं।मामले की शिकायत मंझनपुर थाने में की गई थी लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं किया।बताया कि न तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है न तो चोरों का कुछ पता चल रहा है।