जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आशापुर सेक्टर ग्राम सिरसिया, मक्षी, टेकवा, बडवेल व बाकानेर मे जिला समन्वयक के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था द्वारा जल बचाव की शपथ दिलाई गई। प्राप्त जानकारी अनुसार जल के महत्व को ग्रामीणों को बताया गया औऱ कहा गया कि जल है तो जीवन है साथ ही जल बचाव की शपथ दिलाई गयी।