आज बुधवार को करीब 5 बजे रहिका थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने यह जानकारी दी। रहिका थाना की पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ककरौल के समीप सघन वाहन जांच अभियान चला रहे थे। उसी क्रम में एक स्कॉर्पियो पुलिस बल को देखते ही तेज रफ्तार में खपरपुरा की तरफ भागने लगा। रहिका थाना की पुलिस ने पीछा किया।जिसमें खपरपुरा से ईजरा की तरफ जाने वाली सड़क के नीचे स्कॉर्पियो छोड़।