शनिवार की शाम 4 बजे एक घायल परिवार समाहरणालय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने पहुंचे थे। मामला मारपीट से जुड़ा हुआ था। घटना के बारे में घायल अंकित कुमार ने बताया कि वह आलू का कारोबार पार्टनर रंजीत दास के साथ करते थे। जहां उनका ₹21000 बकाया राजीव दास के पास था। पैसे मांगने पर रंजीत अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर रहे थे।