थाना कोतवाली जगदलपुर में तेजू पटेल ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के सामने खड़ी टाटा सुमो वाहन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा अज्ञात चोर की पता तलाश करने के दौरान खड़कघाट में चोरी गई सुमो वाहन को च