शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के कुम्हार गली, हाल निवासी जवाहर कॉलोनी में रहने वाली ममता राजपूत जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज पूर्व उसका पति चेतन सिंह परिहार शराब पीकर आया और उससे पोहरी चलने की बोलने लगा। जिस पर उसने बोला कि वहां ले जाकर तुम मेरी मारपीट करते मैं घर नहीं जा रही। इसी बात पर से चेतन ने उसके साथ मारपीट कर दी।