चुनार थाना क्षेत्र के जौगढ़ डगमगपुर संपर्क मार्ग पर मड़फा गांव के सामने ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से मार्ग बंद कराया। क्षेत्र में दो दिनों से हो रही तेज बरसात के चलते सड़क के साथ बगल में बना पुलिया धसता देख हादसे को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सड़क पर दोनों तरफ पत्थर लगाकर मार्ग को बंद कर दिया है। जिससे आवागमन अवरुद्ध है।