आज शुक्रवार शाम 5 बजे यात्रा कंट्रोल रूम द्वारा जानकारी मिलि कि केदारनाथ में 1439 तीर्थयात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन। जिनमें से 911 पुरुष तथा 485 महिलाओं समेत 43 बच्चों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। अभी तक कुल 1457167 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं।