कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कोसम इनाम गांव में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। गांव निवासी 17 वर्षीय अनमोल पुत्र अर्जुन शनिवार को समय करीब 11 बजे रोज की तरह भैंस चराने निकला था। तेज धूप से बचने के लिए वह पास के एक मिट्टी के टीले की छांव में बैठ गया। कुछ देर बाद अचानक टीला भरभराकर ढह गया और अनमोल पूरी तरह दब गया।