शाहजहांपुर के पुवायां नगर में शनिवार को एक युवक ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रमोद कुमार (30) पुत्र स्व. छोटे निवासी मोहल्ला तारती बाजार थाना पुवायां के रूप में हुई। वह नशे का आदी बताया गया है।