बरमाणा पुलिस ने नालग रेन शेल्टर के समीप उतराखंड के एक व्यक्ति को चरस के साथ दबोचा है। पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के कब्जे से 969.78 ग्राम चरस पकड़ी है। इस व्यक्ति की पहचान अभी शाही उम्र 38 साल निासी गांव डाकघर पुलिस थाना त्यूनी जिला देहरादून उतराखंड के तौर पर हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।