गुरुवार को करीब साढे तीन बजे बिजरौल निवासी ऋषिपाल सिंह के मुताबिक उनके बड़े बेटे प्रभात तोमर को 15 अगस्त की रात में सिसाना गांव स्थित क्रिस्टल हास्पिटल में भर्ती किया था। उसे अपेंडिक्स था। हास्पिटल में डाक्टर ने गलत आपरेशन किया और 10 दिन बाद हालत बिगड़ने पर रेफर कर दिया। एक जगह से आपरेशन करना था।