जगन्नाथपुर में पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए ग्रामीणों की सतर्कता से 21 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 एवं झारखंड गौवंशीय पशु वध प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी मवेशियों को जिम्मेनामा पर गौपालकों को सौंपा गया।