हैदरनगर रेलवे स्टेशन से सटे देवी धाम मंदिर के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक मिंटू कुमार गुप्ता की मौत हो गई। मिंटू कुमार गुप्ता मोहम्मदगंज प्रखंड के बिरधवर गांव के रहने वाले थे। नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में गुब्बारे बेचकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। सुबह शौच से लौट रहे थे, तभी घटना हुई।