चक्रधर समारोह के रामलीला मैदान में गुरुवार की शाम छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत से गूंज उठी। लोकप्रिय गायक सुनील मानिकपुरी ने अपनी सुरीली आवाज और ऊर्जावान प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके सुप्रसिद्ध गीत “हमर पारा तुहर पारा”, “तोरे सेवा ल मैं गांवा ओ काली महाकाली” और कर्मा-शैला गीतों ने पंडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नि