जयसिंहपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत पांडेपुर ग्राम सभा में सोशल आडिट टीम द्वारा शनिवार को शाम 4:00 बजे कार्यों के मुताबिक फाइल सात रजिस्टरों का मिलान करते हुए बैठक का समापन किया गया टीमद्वारा यह निर्णयलिया गया कि अब कार्य स्थल पर फाइलों का मिलन दूसरे दिन किया जाएगा, ऑडिट के दौरान वहां पर मौजूद बीआरपी दिनेश सिंह की मौजूदगी में टीम ,द्वारा किया गया