निवाड़ी मुख्यालय पर देर रात अज्ञात दो बदमाशों के द्वारा निवाड़ी तिगेला पर स्थित HDFC बैंक के एटीएम सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट कर एटीएम लूटने का प्रयास किया गया है हालांकि एटीएम से पैसों की चोरी हुई या नहीं यह अभी स्पस्ट नहीं हो सका है जिसकी पुलिस जांच कर रही है , एटीएम गार्ड ने बताया कि 1 सितम्बर की रात करीब 10:40 मिनिट की घटना है