दिल्ली से महोबा आ रही एक प्राइवेट बस आज सुबह लगभग 11 बजे झांसी–मिर्जापुर हाइवे पर पनवाड़ी क्षेत्र के कुनाटा के पास हादसे का शिकार हो गई। सड़क पर गिरे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाई में उतर गई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं।