ऑटो रिक्शा व विक्रम महासंघ से जुड़े लोगों ने प्राइवेट फिटनेस सेंटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शनिवार को उन्होंने रोशनाबाद परिवहन कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और परिवहन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर फिटनेस सेंटर बंद करने की मांग की। कहा कि बहादराबाद की जगह रोशनाबाद में ही गाड़ियों की फिटनेस की जाए। उन्होंने अवैध वसूली और मनमानी का आरोप भी लगाया है।