ग्राम सेसई साजी पुलिस चौकी बंद मिलने पर सेसई साजी के ग्रामीण चौकी के बाहर बैठ गए और जम कर नारे बाजी की। दर असल ग्राम सेसई साजी के ग्रामीण एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब विक्रय करने पर उसकी शिकायत करने रविवार को दोपहर करीब 3 बजे सेसई पुलिस चौकी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पुलिस चौकी का गेट लगा हुआ है और मौके पर चौकी प्रभारी और कोई भी पुलिस कर्मी नहीं है जिसके बा