टिहरी बांध की विशालकाय झील में पर्यटन विभाग एवं साहसिक खेल विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके चलते 6वें दिन कयाकिंग प्रशिक्षण में बेटियों ने टिहरी बांध की झील में उतरकर कयाक के माध्यम से और लाइफ जैकेट के माध्यम से झील में उतरकर उन्होंने गहनता से प्रशिक्षण लिया। साथ उन्होंने कहा विशालकाय झील में प्रशिक्षण लेना महिलाओं को निपुणता की ओर बड़ रही है।