DSO प्रीतिलता किस्कू ने सोमवार दोपहर 2 बजे सारठ प्रखंड में BDO सीके सिंह व MO अजहरुल हक के साथ सभी डिलरों की बैठक करके जरूरी निर्देश दिए। DSO ने बताया कि लाभुकों का EKYC का काम 79 फीसदी हुआ है, जिसे पूरा करने, अनाज वितरण में पारदर्शिता बरतने, अयोग्य लाभुकों का नाम सूची से हटाने समेत अन्य कई निर्देश दिए गए हैं। इधर डिलरों ने लंबित कमीशन भुगतान की मांग की है।