साहवा में अतिवृष्टि की वजह से मोठ और मूंग की फसल 100 प्रतिशत फसल खत्म होने व गरीब लोगों के कच्चे मकान गिरने को लेकर किसान सभा ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण साहवा क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। साहवा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 300 मकान गरीब परिवारों के गिर गए हैं, उनको उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।