रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र के बाईपास पर बने दो मंजिला होटल पर डीटीपी का पीला पंजा चला। खेत मालिक ने बिना clu के बनाया था। कोसली में कार्रवाई के दौरान होटल संचालक ने विरोध जताने का प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस बल भी मौजूदगी के कारण उनकी एक नहीं चली डीटीपी ने बताया है कि इस प्रकार के ड्रामेबाज यह नहीं चलेगी। और किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनी को बसने नहीं दिया जाएग