वीरवार को दोपहर 12:00 बजे कॉलोनी वालों ने जानकारी देते बताया कि बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से पिछले काफी साल से जूझ रहे हैं। पार्षद चुनाव के समय में तो नजर आते हैं बाद में कोई भी समाधान नहीं करते। ऐसे में लगातार वह इसकी गुहार लगा रहे हैं मगर इसका स्थाई समाधान नहीं हो रहा। जिसको लेकर निगम अधिकारियों से उन्होंने इसका स्थाई समाधान करने की मांग की है।