प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड नर्स की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। प्रेमी उससे शादी नहीं करना चाहता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। नर्स समरीन का गांव चक फाजलपुर के रहने वाले गौसे आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। समरीन अपने प्रेमी गौसे आलम पर शादी का दबाव बना रही थी। नर्स समरीन का गांव चक फाजलपुर के रहने वाले गौसे आलम से