रविवार की रात्रि 9 बजे में झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित संसारपुर के पास एम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एम्बुलेंस पर सवार एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान नप क्षेत्र के चरघरा मुहल्ले निवासी जिसके बाद 37वर्षीय आनंदी साव के रूप में हुई। वही सोमवार की सुबह 8 बजे मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को एनएच 333 चरघरा के पास रखकर मुआवजा की मांग करने