बीती रात जिले के फतेहगढ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिलावटी गांव से दो व्यक्ति टीव्हीएस राइडर मोटर साइकिल क्रमांक MP08 ZE 1996 पर प्लास्टिक की बड़ी-बड़ी दो कैनों में अवैध कच्ची शराब लेकर उसे बेचने के लिए अनारद, कपासी तरफ आने वाले हैं । थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय की सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक और कार्यवाही हेतु फतेहगढ l