बीते दिन सड़क दुर्घटना में जख्मी राजद नेता धन्य यादव के पुत्र निशांत यादव से मसौढ़ीविधायक रेखा देवी सोमवार के शाम 4 बजे पारस अस्पताल में मिलने पहुंचे और मिलकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। और डाक्टर से हालचाल जाना। वही बता दे की राजद नेता धनी यादव के पुत्र निशांत यादव कै बीते दिन सड़क दुर्घटना में सगुना मोर पर जख्मी हो गया था।